नयी दिल्ली , अक्टूबर 12 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव 2025 के लिए तीन नामों को मंजूरी दे दी है।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने रविवार को राज्यसभा चुनाव 2025 के लिए गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन और सतपाल शर्मा के नामों का ऐलान किया।
दूसरी ओर सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने तीन सीटों के लिए अपने पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। एनसी के वरिष्ठ नेता चौधरी मुहम्मद रमजान, शम्मी ओबेरॉय और सज्जाद किचलू को राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए नामित किया गया है। चौथी सीट के बारे में कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है।
चुनाव आयोग ने 24 सितंबर को घोषणा की थी कि जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 24 अक्टूबर को होंगे। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की सीटें रिक्त हो गयी थीं क्योंकि फरवरी 2021 के बाद कोई विधानसभा नहीं होने के कारण इन सीटों पर चुनाव नहीं हो सके थे।
जम्मू-कश्मीर की चार सीटें फरवरी 2021 में रिक्त हो गईं जब तत्कालीन सांसदों मीर मोहम्मद फयाज, शमशेर सिंह, गुलाम नबी आजाद और नजीर अहमद लवाय का कार्यकाल समाप्त हो गया। चूंकि उस समय जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन था और वहां कोई विधानसभा नहीं थी, इसलिए इन चार सीटों के लिए चुनाव नहीं हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित