पटना , दिसंबर 01 -- बिहार के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता डॉ.प्रेम कुमार का बिहार विधानसभा अध्यक्ष बनना तय है।

डॉ.कुमार ने आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक भाजपा, जनता दल यूनाईटेड (जदयू), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) , हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के सर्वसम्मत उम्मीदवार के रूप में बिहार विधानसभा के सचिव के समक्ष विधानसभा अध्यक्ष पद के लिये अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विपक्षी महागठबंधन ने अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया है। बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए डॉ. कुमार एकमात्र उम्मीदवार हैं। डॉ. कुमार को अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित करने की औपचारिकता दो दिसंबर को सदन में की जाएगी।

डॉ.कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह अध्यक्ष पद के लिए राजग के घटक दलों की ओर से सर्वसम्मति से उम्मीदवार बनाये जाने के लिए अपनी पार्टी भाजपा और राजग में सभी सहयोगी दल के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने लंबे राजनीतिक जीवन में नौ बार गया टाउन सीट से विधायक निर्वाचित होने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि उनके लिये यह गौरव की बात है कि उन्हें अलग-अलग अवसरों पर दस विभागों के मंत्री के रूप में भी कार्य करने का मौका मिला है।

भाजपा नेता ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अधिकांश मंत्रियों और अन्य विधायकों को प्रोटेम स्पीकर ने आज शपथ दिलाई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अबतक शपथ नहीं ली है, वे कल शपथ लेंगे।

उल्लेखनीय है कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में राजग के 202 सदस्य हैं। सदन में महागठबंधन के केवल 35 सदस्य हैं। महागठबंधन ने पर्याप्त संख्या बल न रहने के कारण अध्यक्ष पद के लिए राजग के उम्मीदवार के खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित