बेंगलुरु , अक्टूबर 14 -- कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एन रविकुमार और अरविंद बेल्लाड ने कांग्रेस नेता और कैबिनेट मंत्री प्रियांक खरगे को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष में संगठन के कार्यों और उद्देश्यों को समझने के लिये इसके बारे में पढ़ने के लिये आमंत्रित किया है।

श्री प्रियांक खरगे कांग्रेस अध्यक्ष वरिष्ठ और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे हैं। श्री रविकुमार ने कहा कि आमंत्रण का उद्देश्य आरएसएस के प्रति सम्मान और विरोध के बीच की खाई को पाटना है। उन्होंने कहा कि भारत और विदेशों में हजारों संत, संन्यासी और ज्ञानी व्यक्ति आरएसएस को उसके अनुशासन, प्रतिबद्धता और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिये बड़ा सम्मान देते हैं।

उन्होंने दावा किया, "जो लोग आरएसएस के काम, उसके स्वयंसेवकों के समर्पण और उनके अनुशासित रवैये को समझते हैं, वे संगठन का बहुत सम्मान करते हैं। यहां तक कि कांग्रेस समेत राजनीतिक हलकों में भी ऐसे लोग हैं जो आरएसएस की गतिविधियों का समर्थन और सराहना करते हैं।"श्री रविकुमार ने कहा कि आरएसएस में मुसलमानों सहित विभिन्न समुदायों के सदस्य शामिल हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की तरक्की वाले काम की सभी को सराहना करनी चाहिये, जबकि विरोधी लोग बिना जानकारी के गलत सूचना फैलाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित