लखनऊ , अक्टूबर 12 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की बातों में स्वदेशी और मन में विदेशी रहता है।

श्री यादव ने यह बात समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह के दौरान कही। डॉ. लोहिया की पुण्यतिथि के मौके मुख्य कार्यक्रम का आयोजन गोमतीनगर स्थित डॉ. लोहिया पार्क में हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और लोहिया के समर्थकों ने भाग लिया।

इस दौरान श्री यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं की बातों से स्वदेशी और मन से विदेशी रहता हैं। भाजपा बात स्वदेशी की करती है लेकिन विदेशी कंपनियों को बुलाकर पूरा बाजार उन्हें सौंप रही है। अगर अपना व्यापार बचाना है और स्वदेशी अपनाना है तो चीन के साथ व्यापार क्यों बढ़ाया जा रहा है? पूरा इलेक्ट्रॉनिक बाजार चीन को दे दिया गया।

उन्होंने कहा, "डॉ. लोहिया ने जीवन भर भेदभाव, शोषण और असमानता के खिलाफ संघर्ष किया। समाजवादी पार्टी उनके विचारों पर चलने का संकल्प दोहराती है। हम पीडीए समाज को आर्थिक और सामाजिक सम्मान दिलाने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।"उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, कानून-व्यवस्था ध्वस्त है और सरकार पुलिस का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कानपुर के अखिलेश दुबे मामले का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार सच्चाई छिपा रही है, अधिकारी एक-दूसरे को बचाने में लगे हैं।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जातिवादी पार्टी है और प्रदेश में जातीय उत्पीड़न के मामलों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में अफसरों की तैनाती जाति देखकर की जा रही है, जो डॉ. लोहिया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों के खिलाफ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित