सतना , अक्टूबर 12 -- मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता शंकर लाल तिवारी का आज देहांत हो गया।

श्री तिवारी (73) कुछ समय से अस्वस्थ थे और दिल्ली के अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका उपचार चल रहा था।

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उपचार के दौरान ही उनका निधन हो गया।

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने दिल्ली एम्स पहुंचकर श्री तिवारी की पार्थिव देह के दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री तिवारी सतना विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित