हमीरपुर , दिसम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में शुक्रवार को चर्चित भाजपा नेता प्रीतम सिंह किसान व उनके पुत्र सहित छह लोगों के विरुद्ध राठ थाने में न्यायालय के आदेश पर जानलेवा हमला व हरिजन एक्ट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

महोबा के पनवाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत बुडौरा गांव निवासी नरेश कुमार अहिरवार ने पुलिस को बताया कि अठारह अक्टूबर को देर रात वह अपने साथी मनोज वीरेंद्र अजय, रवि कुमार, के साथ मुस्करा से अपने घर रवि कुमार की गाड़ी से लौट रहा था। गाड़ी में तेल कम होने पर राठ.हमीरपुर रोड में स्थित पेट्रोल पंप में तेल भराने आये थे। तेल भराने के बाद रवि कुमार ने पेट्रोल पंप के बार कोड पर रुपए ट्रांसफर करने में नेटवर्क समस्या के चलते रुपए ट्रांसफर नहीं हो रहे थे। इस पर पेट्रोल पंप कर्मचारी आशीष व राम सिंह झगड़ा लगे। शोर सुनकर पेट्रोल पंप मालिक प्रीतम सिंह किसान उनका पुत्र राघवेंद्र सिंह राजपूत व मैनेजर ओमकार खंगार पेट्रोल पंप कर्मी सुरेंद्र अन्य लोग आ गए और उससे नाम पता पूछने लगे। जब उसने अपना नाम नरेश अहिरवार बताया तो पेट्रोल पंप मालिक ने जातिसूचक गालियां देते हुए मारने मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित