चंडीगढ़ , नवंबर 13 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने गुरुवार को बताया कि पार्टी की ओर से नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि 19 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में एक भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध रागी जत्थे गुरबानी कीर्तन के माध्यम से श्री गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं का स्मरण करेंगे। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को पंजाब भाजपा के सभी 628 मंडलों में श्री सुखमणि साहिब का पाठ किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु समुदाय के सदस्य भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम न केवल धार्मिक भक्ति की अभिव्यक्ति हैं, बल्कि एकता, त्याग और सत्य के गुरमति संदेश को साझा करने का अवसर भी हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत से प्रेरणा लेती है और सभी पंजाबियों से इन आध्यात्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील करती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित