जयपुर , दिसंबर 29 -- राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अनुशासन समिति ने खींवसर विधायक रेवतराम डांगा को विधायक निधि में कथित भ्रष्टाचार के मामले में कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्णय लिया हैं।

समिति की बैठक सोमवार को यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत की अध्यक्षता में हुई जिसमें यह निर्णय किया गया। बैठक में समिति के सदस्य पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा, विधायक श्रीचंद कृपलानी और सरोज कुमारी मौजूद थे तथा पूर्व सांसद नारायण पंचारिया आनलाइन जुड़े।

श्री लखावत ने बताया कि समिति की बैठक में अनुशासनहीनता से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई तथा अनुशासनहीनता के प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई का निर्णय किया गया। इस दौरान श्री डांगा के प्रकरण में समिति सदस्यों ने सर्वसम्मति से उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित