भरतपुर , नवम्बर 23 -- राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोग कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। एक विवाह समारोह में शामिल होने भरतपुर आए श्री डोटासरा ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि ये लोग जनता को बरगलाकर झूठे वायदे करके सत्ता हथिया लेते हैं। बाद में भ्रष्टाचार करते हैं और जनता की सुध नहीं लेते हैं, लेकिन राजस्थान के अंता में हुए उपचुनाव ने यह सिद्ध कर दिया कि भाजपा के भजनलाल की सरकार की राज्य में क्या स्थिति है।
उन्होंने राजस्थान की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सरकार कौन चला रहा है, यह पता नहीं चल रहा। सभी एक दूसरे का पत्ता काटने की बात कर रहे हैं। जिस तरह से पत्ते कट रहे हैं उसके बीच कही ऐसा न हो कि भरतपुर वाले मुख्यमंत्री जी का पत्ता ही न कट जाए।
श्री डोटासरा ने राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजस्थान में पुलिस पिट रही है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। गुंडे फिरौती ले रहे हैं। कुचामन और जयपुर में हत्यायें हो रही हैं। अपराधी खुलेआम धमकियां दे रहे हैं। कोई पूछने वाला नहीं है। बेदम खुद अपनी इज्जत बचाकर घूम रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नौकरशाही मजे कर रही है। जनता परेशान है। उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। सरकार का इकबाल ख़त्म हो गया है। मंत्रियों को कोई पूछ नहीं रहा।
श्री डोटासरा ने भाजपा कार्यालय में जनता दरबार के सवाल पर कहा कि दो वर्ष से भाजपा कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हुई। वे खुद इसे स्वीकार कर रहे हैं। तो फिर आम जनता भाजपा कार्यालय क्यों जाएगी। जब मंत्री हैं, प्रभारी मंत्री हैं, वह आएं और सर्किट हाउस में बैठे, पंचायत समिति में बैठें, जिला परिषद में बैठें, जिला कलेक्ट्रेट में बैठें। बैठक करके पूछें और जनता की सुनवाई करें।
श्री डोटासरा ने कहा कि अधिकारी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक बड़े-बड़े नेताओं के लिए द्वार नहीं खोलते तो आम जनता का क्या हाल हो रहा होगा। जिला परिषद और निकायों के चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि कोई नहीं जानता कि भाजपा चुनाव कराएगी या नहीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित