पटना , अक्टूबर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से सीटों के औपचारिक तालमेल की घोषणा होने के पूर्व ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने अपने छह उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
भाकपा की ओर से आज देर शाम यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार तेघड़ा से रामरतन सिंह, बखरी (सुरक्षित) से सूर्यकान्त पासवान, बछवाड़ा से अवधेश कुमार राय, बांका से संजय कुमार, हरलाखी से राकेश कुमार पाण्डेय, झंझारपुर से राम नारायण यादव को महागठबंधन में पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया है तथा इन उम्मीदवारों को पार्टी का चुनाव चिन्ह देने का निर्णय लिया गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार भाकपा दूसरी सूची में गोह, करगहर, बेलदौर, बिहारशरीफ, राजापाकड़ (सुरक्षित), केसरिया, चनपटिया तथा विक्रम सीटों पर महागठबंधन की सहमति मिलते ही प्रत्याशी घोषित करेगी।
उल्लेखनीय है कि चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने के बावजूद महागठबंधन की तरफ से इसके घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल की घोषणा अभी तक नहीं हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित