पटना , नवंबर 23 -- बिहार की नई सरकार में भवन निर्माण विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को विभाग के पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ कार्यों की समीक्षा की तथा कई लंबित मामलों का निपटारा भी किया।

मंत्री के विभाग आगमन पर सचिव कुमार रवि सहित विभागीय पदाधिकारियों, अभियंताओं एवं कर्मचारियों ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद मंत्री श्री चौधरी ने विभाग के पदाधिकारियों एवं अभियंताओं से उनके दायित्वों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने श्री चौधरी के सामने विभाग की योजनाओं की जानकारी पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से प्रस्तुत किया, साथ ही, राज्य की आईकॉनिक बिल्डिंग एवं अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। इस दौरान उन्होंने मंत्री को विभाग की संरचना एवं कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया।

श्री कुमार ने मंत्री को अवगत कराया कि हाल के बर्षों में भवन निर्माण विभाग ने बापू टावर, राजगीर खेल परिसर, बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप सहित कई आईकॉनिक भवनों का निर्माण किया है। मंत्री को पंचायत सरकार भवन, आवासीय विद्यालय, प्रखंड कार्यालय सहित सभी योजनाओं की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित