कोटा , अक्टूबर 10 -- राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने पूर्व मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री दिलावर ने कोटा जिले की सांगोद पंचायत समिति के कुंदनपुर गांव में श्री भरत सिंह के आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने श्री भरत सिंह के जेष्ठ पुत्र भगवती सिंह सहित परिजनों को सांत्वना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित