भरतपुर , दिसम्बर 21 -- राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भरतपुर में रविवार सुबह कड़ाके की ठंड एवं कोहरे के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने 'रन फॉर विकसित राजस्थान' रैली में दौड़ लगाई।
कलेक्ट्रेट परिसर से जिला कलक्टर कमर चौधरी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना की गई 'रन फोर विकसित राजस्थान' रैली शहर के राजेंद्र नगर, जवाहर नगर होते हुए विश्व शास्त्री पार्क चौपाटी पहुंची।
इस रैली मे जिला कलक्टर एवं पुलिस के अधिकारियों सहित प्रशासन के अन्य अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, स्वंयसेवियों एवं राजकीय संस्थाओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, खिलाडियों, सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों, निजी उपक्रमों, जिम केंद्रों, वाणिज्य संस्थानों से जुडे लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित