भरतपुर , नवंबर 25 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के मित्रपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को मित्रपुरा-बोरदा रोड पर स्कॉर्पियो की चपेट में आने से मोटर साइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मित्रपुरा-बोरदा रोड पर तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे विकास गुर्जर और पंकज सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दोनों को मित्रपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां विकास की मौत हो गयी जबकि वीरेंद्र सिंह को इलाज के लिए जयपुर भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद स्कोर्पियो चालक ने स्कॉर्पियो थाने में लाकर खड़ी करके पुलिस के सामने समर्पण कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित