भरतपुर , नवम्बर 27 -- राजस्थान में भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र में गुर्जर बलाई क्रेशर जोन से पुलिस ने पाँच बंगलादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है।

ये फर्जी दस्तावेज़ के आधार पर भारत में रह रहे थे।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि क्रेशर जोन में कुछ संदिग्ध विदेशी मजदूरों के काम करने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई और वहां शकील, फोरीदुल इस्लाम, इमरान, अरमान और हबीब को गिरफ्तार किया। ये सभी बंगलादेश के दिनाजगंज जिले के सताबगंज थाना क्षेत्र के विरोल गांव के निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि इनसे बरामद दस्तावेजों के अनुसार ये सभी बंगलादेश के निवासी पाए गए जो पश्चिम बंगाल से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर भारत में रह रहे थे। पुलिस ने पाँचों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सभी संबंधित केंद्रीय और राज्य स्तरीय एजेंसियों को मामले की जानकारी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित