भरतपुर , अक्टूबर 06 -- राजस्थान में भरतपुर पुलिस रेंज के पाँच जिलों में सोमवार को "वज्र प्रहार अभियान के तहत 1188 पुलिसकर्मियों के 276 दलों ने 1619 स्थानों पर दबिश देकर 519 वांछित और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया।

रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और डीग जिलों में एक साथ की गई इस कार्रवाई में 25 जघन्य अपराधों, 40 सामान्य अपराधों और 14 स्थाई वारंटी/उद्घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी शामिल हैं। इसके अलावा 23 अपराधियों को गिरफ्तारी वारंट में और 36 को नये मामलों में पकड़ा गया है।

श्री बिश्नोई ने बताया कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ दो मामले दर्ज करके 12 आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने दो देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए। 24 अवैध शराब के मामलों में 23 आरोपी गिरफ्तार करके 936 देशी पव्वा, 68 लीटर हथकड़ शराब एवं एक दुपहिया वाहन जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ 19 मामले दर्ज करके पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए और 436 टन बजरी सहित वाहन जब्त किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित