भरतपुर , अक्टूबर 10 -- राजस्थान में डीग के कोतवाली थाना क्षेत्र में इकलेरा गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में हुई गोलीबारी में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायलों को पुलिस ने डीग चिकित्सालय पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि घायलों में एक पक्ष के दो सगे भाई अमित (22) और धारा (18) के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरे पक्ष की 45 वर्षीया बबीता सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित