जयपुर , अक्टूबर 14 -- राजस्थान में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने भरतपुर जिले में वैर पंचायत समिति की हतीजर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी भूपेंद्र सिंह एवं कार्यवाहक विकास अधिकारी ( अतिरित विकास अधिकारी) रतन सिंह गुर्जर को निलंबित करने एवं 16 सीसीए की कार्यवाही प्रारंभ करने तथा सरपंच मीना को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
आधिकारि सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत हतीजर में अनियमिततायें किए जाने की लिखित में शिकायत प्राप्त होने के बाद राज्य स्तरीय जांच कमेटी का गठन कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए और जांच दल को निरीक्षण के दौरान दोपहर करीब एक बजे ग्राम पंचायत हतीजर का कार्यालय बंद मिला और वहां ग्राम पंचायत का कोई भी कार्मिक उपस्थित नहीं पाया गया। इस संबंध में तीन- चार ग्रामवासियों ने जांच दल को अवगत कराया कि ग्राम पंचायत कार्यालय दो-तीन दिन में केवल एक ही दिन खुलता है। ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत हतीजर से दूरभाष पर वार्ता की गई उसके उपरांत ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत कार्यालय पर उपस्थित हुआ।
सरपंच ग्राम पंचायत हतीजर के द्वारा जांच दल के समक्ष लिखित शिकायत प्रस्तुत कर अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत नल- जल मित्र लगाए जाने थे इसके बारे में ग्राम सभा के तहत निर्णय लिया जाना था। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ना तो ग्राम सभा को कोई सूचना दी गई और ना ही ग्राम सभा रजिस्टर को सरपंच के द्वारा प्रमाणित कराया गया। नल-जल मित्रों का चयन ग्राम सभा के अनुमोदन के बिना ही कर लिया। इससे स्पष्ट है कि ग्राम पंचायत में राजकीय कार्यों का संपादन नियमानुसार नहीं किया जा रहा है, ना ही कोई निरीक्षण विकास अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यों किया जाता है। इसके लिए विकास अधिकारी एवं पंचायत समिति के कार्मिकों के साथ-साथ ग्राम विकास अधिकारी भी जिम्मेदार है।
श्री दिलावर ने जांच रिपोर्ट के आधार पर श्री भूपेन्द्र सिंह को 16 सीसीए में कार्रवाई करते हुए निलंबित करने तथा श्री गुर्जर को भी 16 सीसीए में कार्यवाही कर निलंबित करने के निर्देश दिए साथ ही सरपंच मीना को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निदेश दिए है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित