खंडवा , अक्टूबर 05 -- मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले में आज एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवक जिन्दा जल गए, जिनमें से एक जिला कोषालय में अधिकारी था।
दोनों ई - बाइक पर सवार थे, जो साइड से जा रहे डंपर के अनियंत्रित होने से टकरा गए और बाइक डंपर में नीचे दब गई। इसी दौरान अचानक आग लग गई, जिससे दोनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना का इतना भयावह मंज़र था कि जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई।
ओंकारेश्वर तहसीलदार उदय मंडलोई ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे के करीब ओंकारेश्वर के समीप इच्छापुर-इंदौर नेशनल हाईवे पर मोरटक्का के पास सिंगाजी थर्मल प्लांट से राख से भरा डम्पर बड़वाह की तरफ जा रहा था। वह सामने से आती एक बस से टकराने के चलते अनियंत्रित हुआ, जिससे सड़क से उतर गया। इसी दौरान एक ई - बाईक पर सवार दो युवक डंपर के पीछे से ही आ रहे थे और डंपर का संतुलन बिगड़ने से उससे टकरा गए। बाइक की गति इतनी तेज थी कि वह डंपर के अंदर घुस कर कुछ दूर तक घिसटते हुई चली गयी। इसी दौरान उसमें आग लगी, जिससे दोनों युवक जिन्दा जल गए। सारा घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि बचाव का भी वक्त किसी को नहीं मिला।
दुर्घटना में मारे गए दोनों व्यक्तियों की पहचान खंडवा के सहायक ट्रेजरी ऑफिसर विनीत शर्मा (35) और उसके मित्र मोहसिन अली (40) के रूप में हुई है। दोनों के शव सनावद हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम हेतु भेजे गए है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित