भदोही , नवंबर 27 -- भदोही जिले में गोपीगंज थाना क्षेत्र के लालानगर स्थिति टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया गया।

गोपीगंज पुलिस टीम के सहयोग से प्राधिकरण के अधिकारियों ने राजमार्ग के दोनों तरफ किए गए अतिक्रमण को जेसीबी लगाकर गिरा दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े वाहनो से आए दिन होने वाली घटना को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले चरण मे टोल प्लाजा के पास से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरु किया गया l एक पखवाड़ा पूर्व अतिक्रमण हटाने की दी गई हिदायत की अनदेखी कर दुकानदार कारोबार करते रहे। गुरुवार को जब पुलिस टीम के साथ अथिकारी जेसीबी लेकर पहुचे तो अफरा तफरी मच गई। दुकानदार जहा स्वयं अतिक्रमण हटाने मे जुट गए वही अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी लगाकर अतिक्रमण को हटा दिया गया।

कार्रवाई के दौरान विनोद कुमार, सुरेश कुमार,राम जी पाल, शिव शंकर की चाय नाश्ता कोल्ड ड्रिंक के साथ अन्य दुकाने एन एच आई द्वारा धराशाई कर दिए गए जिससे लाखों का नुकसान दुकानदारों का हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि कई दिन से दुकानदारों को हटाने के लिए धवन विस्तारक द्वारा सूचना दी जा रही थी नोटिस भी दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित