भदोही , नवंबर 3 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के ऊंझ थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह शार्ट सर्किट से बैग निर्माण फैक्ट्री में लगी आग से लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।

फायर ब्रिगेड के सूत्रों ने बताया कि थाना क्षेत्र के अईनछ गांव में सुबह विद्युत शॉर्ट सर्किट से एक बैग निर्माण इकाई में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी आगोश में ले लिया, जिसमें मशीनें, कच्चा माल और तैयार बैग सहित लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।

फैक्ट्री मालकिन साइना बानों ने बताया कि उन्होंने अपने घर के बगल में ही 'अल्हान बैग' नाम से बैग निर्माण इकाई स्थापित की थी। सोमवार तड़के पांच बजे धुएं की गंध से ग्रामीण जागे तो देखा कि फैक्ट्री से धुआं और लपटें उठ रही थी। ग्रामीणों ने बाल्टी और मटकों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता के कारण कुछ देर में ही पूरा परिसर धधकने लगा। घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम जब तक आग पर काबू पाती किअग्नि पूरी फैक्ट्री को अपनी आगोश में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित