भदोही , नवंबर 09 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिलe के औराई थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह आम के पेड़ से लटकता एक युवक का शव मिला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान बड़गांव निवासी जुबेर अंसारी (22) के रूप में हुयी है। उसका शव गांव से लगभग 500 मीटर दूर आम के पेड़ से लटकता देखा गया। सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने युवक का शव देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी।

चौकी प्रभारी बाबू सराय बृजेश राय ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। जुबेर दो भाई तथा दो बहन में तीसरे नंबर पर था। पिता की मौत लगभग दो वर्ष पहले हो चुकी है। वह घर पर सौतेली मां तथा छोटे भाई के साथ रहकर कालीन बुनाई का काम करता था। पुलिस ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित