भदोही , नवंबर 16 -- उत्तर प्रदेश में भदोही के कोइरौना थाना क्षेत्र में भभौरी गंगा घाट पर रविवार को स्नान करने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि अंकुश त्रिपाठी (18) की गंगा में डूबने से मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जाता है कि अंकुश त्रिपाठी निवासी कपुरी गांव कोरांव, जिला प्रयागराज अपने मौसा भभौरी निवासी संतोष पांडेय के यहां रहता था और पढ़ाई करता था।

वह 12 वीं कक्षा का छात्र था। अंकुश दोपहर में 11 बजे गांव के चार बच्चों के साथ भभौरी गंगा घाट पर नहाने गया था। जहां घाट के पास ही गहरा पानी है। वह पानी में उतरा पर बाहर नहीं आया। जब तक साथ के बच्चे समझ पाते तब तक वह डूब गया।

सूचना मिलते ही घाट पर भारी भीड़ जमा हो गई। भारी मशक्कत के बाद उसका शव पानी से बाहर निकला जा सका। थाना प्रभारी कोइरौना राम नगीना यादव एवं उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित