भदोही , अक्टूबर 11 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की अर्धरात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से बनवासी बस्ती जलकर खाक हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना क्षेत्र के चकभूईधर गांव में शुक्रवार की रात आठ बनवासी लोगों का रिहायशी मड़हा जलकर राख हो गया। पीड़ितों का आरोप है कि रंजिश की वजह से मड़हा जलाया गया है। बताया जाता है कि गांव में पुलिस चौकी के पीछे तालाब की जमीन पर बनवासी बस्ती है। पीड़ितों के अनुसार बीती रात लगभग 12 बजे मड़हों में आग लग गई है। किसी तरह बस्ती के लोगों ने बाहर निकल कर जान बचाई। अग्नि की लपटें इतनी तेज थी कि सामान निकालने का मौका तक नहीं मिल सका, जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक बनवासियों का पूरा सामान जलकर खाक हो गया था।

उन्होने बताया कि आग लगने के समय बस्ती के कुछ लोग जाग रहे थे अथवा आग की लपटों के बीच बड़ी जनहानी भी हो सकती थी। सूचना पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी भदोही विनोद कुमार ने पंचायत भवन में बनवासियों रहने व खाने की व्यवस्था कराया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित