भदोही , जनवरी 15 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के सुरियावां क्षेत्र में अर्धनारीश्वर किन्नर समाज ने एक अन्य किन्नर पर हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। मामले की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र में एक किन्नर द्वारा दूसरे समुदाय के किन्नर परिवारों पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। बताया जाता है कि किन्नर समाज के बिजली उपाध्याय, सानिया उपाध्याय, बिजली शर्मा, पारो प्रजापति, सुमो बनवासी, निशा और खुशबू मौर्य ने एएसपी शुभम अग्रवाल को बताया कि एक किन्नर मंजू देवी, जो सानिया क्षेत्र में रहती हैं। वह आधा दर्जन किन्नर परिवारों पर हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रही हैं।
किन्नरों ने बताया कि वे सनातन हिंदू परंपराओं के अनुसार जीवन यापन करते हैं, उनके सभी धार्मिक संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों से जुड़े हैं। ऐसे में जबरन धर्म परिवर्तन का प्रयास करना मौलिक अधिकारों का हनन है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित