बैतूल, सितंबर 30 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव में नवरात्रि के अवसर पर आज मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। देवी भजन गाकर लौट रही महिला को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका की पहचान प्रमिला प्रजापति (55) पत्नी कल्लू प्रजापति निवासी आमला के रूप में हुई है। वे मायके शिवपुरी आई थीं और सोमवार की शाम एक भाई के घर दुर्गा प्रतिमा में भजन गाने के बाद दूसरे भाई के घर लौट रही थीं। इसी दौरान गली से गुजरते समय सामने से आई तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे में प्रमिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके दोनों पैर टूट गए और अधिक खून बहने से उनकी हालत बिगड़ गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल आमला पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

आमला पुलिस ने रेंगाढाना, खारी निवासी एक युवक को हिरासत में लिया है, जबकि उसका साथी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इस दर्दनाक घटना से शिवपुरी गांव और आमला में शोक की लहर है। मृतका पांच बच्चों की मां थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित