जयपुर , अक्टूबर 05 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के विकास कार्यों के लिए सोमवार को नई दिल्ली दौरे के तहत केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री शर्मा प्रदेश की विद्युत क्षमता में वृद्धि और नवीन ऊर्जा स्रोतों के विकास के लिए केन्द्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली पॉवर सेक्टर की बैठक में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री राज्य में सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के विकास और रखरखाव के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर चर्चा करेंगे। इसके बाद श्री शर्मा आगामी जनवरी में आयोजित होने वाले राजस्थान डिजिफेस्ट और टीआईई ग्लोबल समिट का पूर्वावलोकन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित