जयपुर , दिसम्बर 02 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पांच दिसम्बर को श्रीगंगानगर में फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान का नहरी तंत्र मजबूत बन रहा है और इसी क्रम में श्री शर्मा गंगनहर परियोजना के 100 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर यह शिलान्यास करेंगे। इससे गंगनहर में वर्षभर पानी की पर्याप्त आवक बनी रहेगी तथा किसान रबी एवं खरीफ फसलों की जरूरत के अनुसार सिंचाई कर सकेंगे।

फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण के तहत आर.डी. शून्य से 168.230 तक सी.सी.लाईनिंग, दो हैड रेगूलेटरों का पुनर्निर्माण, एक हैड रेगूलेटर का नव निर्माण, एक क्रोस रेगूलेटर का पुनर्निर्माण, 19 वी.आर.बी./डी.आर.बी. का पुनर्निर्माण, तीन रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज का पुनर्निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इन विकास कार्यों से हरिके बैराज में आने वाले अधिक पानी को फिरोजपुर फीडर में लाया जाएगा तथा इसका प्रत्यक्ष लाभ गंगनहर को होगा। इन पुनर्निर्माण कार्यों से गंगनहर के 3.14 लाख हैक्टेयर क्षेत्र के काश्तकार लाभान्वित होंगे तथा फसलों का उत्पादन भी बढ़ेगा।

श्री शर्मा की पहल पर बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। केन्द्रीय जल आयोग द्वारा इस कार्य की डीपीआर स्वीकृति दी गई। इस परियोजना की कुल लागत 647.62 करोड़ रुपये है। इसमें पंजाब राज्य की हिस्सेदारी 379.12 करोड़ रुपये एवं राजस्थान राज्य की हिस्सेदारी 268.50 करोड़ रुपये है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1925 में पांच दिसम्बर को महाराजा गंगा सिंह ने गंगनहर का शिलान्यास किया था। वर्ष 2025 में इस परियोजना के 100 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इससे फिरोजपुर फीडर की पानी आहरण की क्षमता में वृद्धि होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित