जयपुर , दिसंबर 21 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर रविवार को यहां 'रन फॉर विकसित राजस्थान' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

श्री शर्मा ने अमर जवान ज्योति से रन फॉर विकसित राजस्थान को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों के साथ दौड़ में हिस्सा लेकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने अपना उद्बोधन दिया और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पदक विजेताओं का सम्मान भी किया।

इस मौके खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह एवं खेल सचिव नीरज के पवन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित