सीकर , दिसंबर 24 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सीकर के रामगढ़ शेखावाटी में बुधवार को सीकर और झुंझुनू जिले के 539 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
श्री शर्मा ने रामगढ़ शेखावाटी में आयोजित समारोह में लोकार्पण एवं शिलान्यास किया और समारोह को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया तथा मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत लाभार्थियों को स्कूटी वितरित की।
इस अवसर पर राज्य के नगरीय विकास एवं स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित