जयपुर , अक्टूबर 05 -- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की 128 नवीन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री शर्मा ने अमर जवान ज्योति पर इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 'आपणी बस-राजस्थान रोडवेज' और वोल्वो, स्केनिया तथा एसी बसों में केटरिंग सुविधा का भी शुभारम्भ किया।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री डा प्रेमचंद बैरवा, सांसद मंजू शर्मा, विधायक श्री गोपाल शर्मा तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित