जयपुर , नवंबर 27 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को पुलिस थाना कालवाड़ में नियुक्त पुलिस कांस्टेबल गोपाल चौधरी की बहादुरी के लिए पीठ थपथपाई।
श्री शर्मा ने अपने मानसरोवर दौरे के दौरान हाल में कालवाड़ क्षेत्र के भंभोरी गांव में डेढ़ सौ फ़ुट गहरे कुंए में गिरी एक महिला को बचाने के लिए जान की परवाह किये बिना कुएं में उतरे श्री चौधरी के साहसिक प्रयासों की सराहना की और उसकी पीठ थपथपायी।
उल्लेखनीय है कि गत 20 नवंबर की देर रात कालवाड़ थाना क्षेत्र के भंभोरी गांव के पास कुएं में गिरी महिला को पुलिस कांस्टेबल गोपाल ने बिना समय गंवाये एवं राहत एवं बचाव टीम का इंतजार किए बगैर देसी जुगाड़ से कुएं में उतरकर महिला को बचा लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित