जयपुर , अक्टूबर 14 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर जिले में हुए बस हादसे के बाद मंगलवार रात जैसलमेर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया और हादसे में नष्ट हुई बस क़ा निरीक्षण किया।
श्री शर्मा ने सेना के जवानों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा इस हादसे में की गई मदद एंव सहायता के लिए सभी का आभार जताया हैं। इस दौरान पोकरण के विधायक प्रताप पूरी एवं विधायक सांग सिंह भाटी तथा प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। इसके बाद श्री शर्मा घायलों से मिलने के लिए जोधपुर पहंचेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने घटना की गंभीरता एवं दुखांतिका के कारण बुधवार बिहार के पटना में चुनाव प्रचार का अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित