जयपुर , नवम्बर 24 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर आयेाजित जनसुनवाई में आम लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक श्री शर्मा ने इस दौरान आमजन की शिकायतों को सुना और अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित निवारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में परिवादी उम्मीद के साथ आते हैं और ऐसे में अधिकारी इन मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इनका शीघ्र निस्तारण करें।
उन्होंने जनसुनवाई में बड़ी संख्या में आयी महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों सहित विभिन्न लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि मामलों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित