जयपुर , अक्टूबर 05 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को जयपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नौवें अधिवेशन का उद्घाटन किया।
श्री शर्मा ने जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में आयोजित अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने महासंघ द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित किया। उन्होंने अधिवेशन स्मारिका, कैलेंडर और शैक्षिक मंथन पुस्तिका का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डा प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित