जयपुर , अक्टूबर 01 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य सरकार द्वारा दो से 15 अक्टूबर तक आयोजित किए जाने वाले सहकार सदस्यता अभियान का गुरुवार को यहां शुभारम्भ करेंगे।
सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का दौरा कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री दक ने कहा कि यह अभियान राज्य में सहकारी सेक्टर को मजबूत करने के साथ ही सहकारिता का दायरा बढ़ाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा। अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से जोड़कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करना है। विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं को सहकारी समितियों से जोड़ने पर अभियान में जोर रहेगा।
उन्होंने बताया कि अभियान की पूर्व तैयारी के दौरान विभागीय प्रयासों से कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की गई हैं। ये उपलब्धियां अभियान को सफल बनाने की दिशा में उपयोगी साबित होंगी। उन्होंने बताया कि शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कर कमलों से दो पैक्स को पंजीयन प्रमाण-पत्र का वितरण, दो भूमिविहीन पैक्स को भूमि आवंटन एवं सदस्यता आवेदन पत्र के लिंक का विमोचन भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभियान की नियमित रूप से मॉनिटरिंग के लिए विभाग द्वारा राज्य स्तर से सभी जिलों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित