उज्जैन , अक्टूबर 05 -- भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी शिखर धवन आज मध्यप्रदेश के उज्जैन में प्रतिदिन तड़के होने वाली भगवान महाकालेश्वर की भस्मारती में शामिल हुए।

श्री धवन सुबह मंदिर पहुंचे और भस्मारती में शामिल होने के साथ भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया द्वारा उनका सम्मान किया गया।

इस दौरान श्री धवन ने कहा कि भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करने से उन्हें खुशी मिलती है। वे दूसरी बार भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर पूछे प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि टीम को भगवान महाकालेश्वर का हमेशा आशीर्वाद मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित