चंडीगढ़ , नवंबर 25 -- शिरोमणि अकाली दल ने मंगलवार को भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी सरकार की श्री आनंदपुर साहिब में दिखावटी विधानसभा सत्र आयोजित करने पर जनता के करोड़ों रुपये बर्बाद करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकार इस मौके का उपयोग पवित्र शहर में बुनियादी ढ़ांचे का विकास करने में कर सकती थी।
यहां जारी एक प्रेस बयान में अकाली दल की विधायक गनीव कौर मजीठिया ने कहा कि आप सरकार गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस का इस्तेमाल श्री आनंदपुर साहिब में बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करने के लिए कर सकती थी, लेकिन उसने ऐसे पवित्र अवसर पर तुच्छ राजनीति करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि आप पार्टी की सरकार ने एक दिन के दिखावटी सत्र पर करोड़ों रुपये बर्बाद करने का विकल्प चुना, जिसक कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि यह एक टेंट मालिक को कारोबार देने के लिए किया गया था।
सुश्री मजीठिया ने कहा कि लोग मुख्यमंत्री के व्यवहार से हैरान हैं, जिन्होंने इस मौके पर धार्मिक समारोह आयोजित करने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को सहयोग देने के बजाय श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार पर हमला करना चुना। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने ऐसे ऐतिहासिक मौकों का इस्तेमाल राज्य में बड़े प्रोजेक्ट लाने के लिए किया था। उन्होंने कहा कि 1999 में 300वें खालसा सृजना दिवस के दौरान, तत्कालीन प्रकाश सिंह बादल सरकार ने 300 करोड़ रुपये के निवेश से विरासत-ए-खालसा की स्थापना की थी। उन्होंने कहा, '' इसी तरह 22 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली श्री गुरु गोबिंद सिंह बठिंडा रिफाइनरी परियोजना भी राज्य में लायी गयी और इसी तरह फतेहगढ़ साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब यूनिवर्सिटी की स्थापना की गयी।''अकाली नेता ने कहा कि इसके विपरीत आप सरकार ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को खुश करने के लिए जनता का पैसा बर्बाद किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित