वडोदरा , दिसंबर 01 -- मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म सं. चार पर कम्प्लीट ट्रैक रिन्यूअल कार्य के चलते 23 नवम्बर से 60 दिनों का ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके चलते पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। ब्लॉक के कारण प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
शॉर्ट टर्मिनेट/आंशिक रूप से निरस्त होने वाली ट्रेनें: ट्रेन संख्या 22946 ओखा - मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस दादर स्टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट होगी तथा दादर और मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 22210 हजरत निजामुद्दीन - मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस दादर स्टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट होगी तथा दादर और मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित