जगदलपुर, अक्टूबर 07 -- छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिरंची (38) पुत्र गोवर्धन, निवासी राज खारियार जिला नया पारा, ओडिशा के खिलाफ बोधघाट थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। मामला तब सामने आया जब पीड़ित ने 5 अक्टूबर को थाना बोधघाट में शिकायत दर्ज कराई कि 30 सितंबर को जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर उसका मोबाइल गुम हो गया था और आरोपी उसके अश्लील निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग कर रहा था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर की टीम ने कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी का पता लगाया। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 308(2) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस मामले में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक ललित सिंह नेगी, लोकेश्वर नाग सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित