भोपाल , नवंबर 27 -- आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को राजधानी भोपाल में ब्राह्मण समाज के लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। रोशनपुरा चौराहे पर भारी संख्या में जुटे ब्राह्मण समाज के प्रदर्शनकारियों ने संतोष वर्मा को बर्खास्त करने की मांग करते हुए पुतला दहन किया और नारेबाजी की।

वही विरोध तेज होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई प्रमुख नेताओं को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए नेताओं में हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी, कर्मचारी नेता सुधीर नायक, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मिश्र, पुष्पेंद्र मिश्रा और कर्मचारी नेता श्यामसुंदर शर्मा शामिल हैं।

ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि आईएएस अधिकारी की टिप्पणी न सिर्फ महिलाओं का अपमान है, बल्कि समाज की गरिमा का उल्लंघन भी है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक कठोर विभागीय कार्रवाई नहीं होती, विरोध प्रदेश भर में और तेज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित