नई दिल्ली , अक्टूबर 14 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत की यात्रा पर आ रहे ब्राज़ील के उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन और रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो के साथ राजधानी में बुधवार को बैठक कर रक्षा क्षेत्र में सहयोग की समीक्षा करेंगे।

रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक वक्तव्य में कहा कि बैठक में रक्षा क्षेत्र में बहुआयामी संबंधों की संपूर्ण समीक्षा की जाएगी। दोनों पक्ष एक दूसरे की सेनाओं के बीच सहयोग के साथ साथ रक्षा-उद्योग के क्षेत्र में आपसी सहयोग के विस्तार पर भी विचार विमर्श करेंगे।

ब्राजील के उपराष्ट्रपति तथा रक्षा मंत्री एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ तीन दिन की यात्रा पर कल यहां पहुंचेंगे। उनका उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर से भी मिलने का कार्यक्रम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित