ब्रासीलिया , नवंबर 26 -- ब्राज़ील सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एलेक्ज़ैंडर डी मोसियस ने पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो और उनके छह करीबी सहयोगियों को तख्तापलट की कोशिश मामले में दोषी पाये जाने पर 27 साल की जेल की सजा काटने का आदेश दिया है। ग्लोबो अखबार ने यह जानकारी दी है।

मंगलवार को प्रकाशित रिपोर्ट में न्यायमूर्ति मोराएस के हवाले से कहा गया "मैं जेयर बोल्सोनारो की सजा तुरंत शुरू करने का आदेश देता हूं। यह सजा 27 साल और तीन महीने की होगी, जिसमें 24 साल और नौ महीने पूर्ण रूप से बंद जेल में तथा शेष दो साल और छह महीने अर्ध-हिरासत में काटने होंगे।"रिपोर्ट के अनुसार, मुकदमा वर्चुअल तरीके से चला और न्यायमूर्ति मोराएस ने घोषणा की कि यह अब अंतिम रूप से पूरा हो चुका है, क्योंकि बोल्सोनारो के बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने सोमवार को निर्धारित अंतिम तारीख तक कोई नयी अपील दाखिल नहीं की थी। पूर्व राष्ट्रपति अपनी सजा राजधानी ब्रासीलिया स्थित फेडरल पुलिस मुख्यालय में काटेंगे, जहां वह पहले से ही मामले की सुनवाई के समय से ही हिरासत में हैं।

बोल्सोनारो के कार्यकाल के दौरान उनके कई करीबी सहयोगी और वरिष्ठ अधिकारी भी इस मामले में दोषी ठहराए गए हैं। इनमें पूर्व न्याय मंत्री एंडरसन टोरेस, पूर्व नौसेना कमांडर एडमिरल अल्मीर गार्नियर सांतोस, संस्थागत सुरक्षा मंत्रालय के पूर्व मंत्री जनरल ऑगुस्तो हेलेनो, पूर्व रक्षा मंत्री जनरल पाउलो सर्जियो नोगेइरा, पूर्व चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ जनरल ब्रागा नेटो तथा ब्राज़ीलियाई खुफिया एजेंसी (एबीआईएन) के पूर्व निदेशक एलेक्ज़ैंडर डी मोराएस रामागेम शामिल हैं । रामागेम इस समय करअमेरिका में हैं।

श्री जेयर बोल्सोनारो 2019 से 2022 तक ब्राज़ील के राष्ट्रपति रहे। वे 2022 का राष्ट्रपति चुनाव मौजूदा राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा से हार गए थे। श्री लूला के शपथ ग्रहण के ठीक एक सप्ताह बाद आठ जनवरी 2023 को बोल्सोनारो के हजारों समर्थकों ने ब्रासीलिया में संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन पर हिंसक हमला किया तथा तोड़फोड़ की। उस दिन पुलिस ने लगभग 2,000 लोगों को गिरफ्तार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित