कोलकाता , अक्टूबर 07 -- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद खगेन मुर्मु और पार्टी विधायक शंकर घोष पर हुए हालिया हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने को कहा है।
श्री बोस ने कहा है कि अगर पुलिस तय समय सीमा(24 घंटे) के भीतर कार्रवाई नहीं करती है, तो वह संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार हस्तक्षेप करेंगे। यह हमला जलपाईगुड़ी ज़िले के बामुनडांगा में हुआ था, जहाँ श्री मुर्मु और पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक घोष के काफिले पर कथित तौर पर तृणमूल समर्थकों ने हमला किया था।
दोनों नेता हाल ही में हुयी भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित करने के लिए नागराकाटा जा रहे थे। इस हमले में श्री मुर्मु गंभीर रूप से घायल हो गए थे और वर्तमान में दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित