कोलकाता , नवंबर 23 -- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने कहा है कि वह जल्द ही भारत-बंगलादेश सीमा पर जाकर खुद हालात का जायजा लेंगे, क्योंकि बड़ी संख्या में ऐसे लोग देखे गये हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे बंगलादेश से घुसपैठ करके यहां आए हैं और सालों से राज्य में रह रहे हैं। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बीच ये सभी घुसपैठियें स्वदेश लौटने की कोशिश कर रहे हैं।

श्री बोस ने रविवार को बतौर राज्यपाल अपने कार्यकाल की तीन साल पूरे करने पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ''मैं बॉर्डर के हालात पर तब तक कुछ नहीं कह सकता जब तक मैं खुद इसका जायजा न ले लूं। मैं जल्द ही बॉर्डर जाऊंगा और फिर कोई अपनी राय दूंगा।" गौरतलब है कि उनकी यह बात उस दिन सामने आई जब हजारों लोग उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर में हकीमपुर बॉर्डर पॉइंट के पास बंगलादेश वापस जाने की मांग को लेकर जमा हुए थे।

अभी तक हालांकि कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बताया कि इनमें से कई लोग गैर-कानूनी तरीके से भारत में आए थे और उन्हें डर था कि एसआईआर प्रक्रिया से उनकी पहचान सामने आ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित