कोरबा, सितंबर 29 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा में बोनस भुगतान की मांग को लेकर एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में ठेका कर्मियों ने सोमवार को सैकड़ों की संख्या में कुसमुंडा जीएम ऑफिस और मानिकपुर खदान के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी।

ठेका श्रमिकों ने आरोप लगाया कि बोनस भुगतान में उन्हें शामिल नहीं किया गया है। उनका कहना है कि वे भी खदान में बराबरी से काम करते हैं, इसलिए स्थानीय कर्मचारियों की तरह निजी कंपनी के श्रमिकों को भी 8.33 प्रतिशत बोनस देने की मांग कर रहे हैं।

मानिकपुर खदान में कलिंगा कंपनी और विनय कुमार उपाध्याय कंपनी के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी होने तक धरना जारी रहेगा।

आंदोलन के कारण खदानों का कामकाज प्रभावित हुआ है और एसईसीएल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित