बोकारो , नवंबर 25 -- झारखंड में बोकारो जिले के एवं पूर्व मध्य रेलवे धनबाद डिवीजन के चंद्रपुर रेल थाना क्षेत्र तेलों स्टेशन में हाथ में हथकड़ी और रस्सा लगा हुआ अपराधी सुरेश उर्फ एन्ड्रयू जेम्स पुलिस को धक्का देकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया।
चन्द्रपुरा रेल थाना प्रभारी एस राम ने आज बताया कि सुरेश एन्ड्रयू जेम्स को सिमल भेली ,गांव कोलका पोस्ट रायपुर मैदान थाना बगाना जिला ऊना हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर जमशेदपुर न्यायालय में उपस्थित कराने के लिए 5 दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से ले जा रहे थे कि चन्द्रपुरा रेल थाना क्षेत्र के तेलों स्टेशन में पेशाब करने के लिए जाने के क्रम में पुलिस बल को धक्का देकर चलती ट्रेन से हथकड़ी और हाँथ में रस्सा लगा हुआ कूदकर फरार हो गया ।
श्री राम ने बताया रेल में अभियुक्त को ले जा रहे परसुडीह थाना के पुलिस अवर निरक्षक अरविंद कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराया है । उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि सहायक अवर निरीक्षक रामलाल राम ने रस्सा सहित हथकड़ी लगा हुआ अभियुक्त को पेसाब करने ले गया था । धक्का देकर अभियुक्त ट्रैन से कूदकर फरार हो गया । चन्द्रपुरा रेल पुलिस फरार अभियुक्त को फिर से पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है ।
फरार अपराधी परसुडीह थाना पश्चिम सिमभूम जमशेदपुर कांड संख्या 116/2025 धारा 316 (2), 318(2),137(2) बीएनएस के प्राथमिकी अभियुक्त है । सुरेश एंड्रयू जेम्स पिता स्वर्गीय रथनाम जेम्स चर्च स्ट्रीट 06 क्रॉस आश्वत नगर तनिसुन्दरा मेनरोड , थाना बाँसबाड़ी जिला बेंगलोर, कर्नाटक के मूल निवासी है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित