बोकारो , नवंबर 30 -- झारखंड में बोकारो जिले के माराफारी थाना पुलिस ने धोईचा टोला में बीते देर रात छापेमारी कर सात लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बोकारो के पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर माराफारी थाना प्रभारी मोहम्मद आजाद खान के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसने राम राय होनहागा के घर के पास बने अहाते में छापेमारी की। इस कार्रवाई में सात जुआरियों को पकड़कर उनके कब्जे से ताश के पत्ते, 5530 रुपये नगद, 23 विदेशी शराब की बोतलें, सात मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास कुमार, मिथलेश कुमार , गुलशन कुमार , संतोष पासवान , राम राय होनहांगा,शंकर कुमार साव और राम कुमार शामिल हैं। ये सभी माराफारी थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों रितुडीह, झोपड़ी कॉलोनी, धोईचा टोला तथा बीएस सिटी के निवासी हैं। पुलिस ने इस मामले में माराफारी थाना में कांड संख्या 86/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 112(2), 292 बीएनएस०, बंगाल सार्वजनिक अधिनियम 1867 एवं उत्पाद शुल्क अधिनियम 47ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
छापेमारी दल में उपनिरीक्षक बदरूजामा, सहायक निरीक्षक अरविंद प्रसाद यादव, सहायक निरीक्षक संतोष कुमार, हवलदार कामेश प्रसाद यादव और आरक्षी रहबर खान, अबोध रजवार, सुरेश हेम्ब्रम, शत्रुधन कुमार शामिल थे।
पकड़ी गई शराब में प्रमुख रूप से रॉयल चैलेंज 180 एमएल की 10 बोतलें, आइकॉनिक व्हाइट 375 एमएल की 11 बोतलें, ब्लेंडर प्राइड 375 एमएल की एक बोतल और किंगफिशर बीयर 650 एमएल की एक बोतल शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित