बोकारो , दिसंबर 19 -- झारखंड में बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगों ने सेक्टर-9 की निवासी एक बीटेक पास आईटी इंजीनियर महिला को लालच देकर 9 लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर ली।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि तकनीकी ज्ञान होने के बावजूद पीड़िता ठगों के जाल में फंस गई। पुलिस के अनुसार, 6 से 18 नवंबर के बीच व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए पीड़िता को एक निवेश ग्रुप में जोड़ा गया। वहां शेयर ट्रेडिंग टिप्स और मुनाफे के फर्जी स्क्रीनशॉट भेजे जाते थे। शुरुआत में छोटी राशि निवेश कर मुनाफा दिखाकर उसका भरोसा जीता गया, फिर विभिन्न बैंक खातों में कुल 9.40 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
ठगी का पता चलने पर पीड़िता ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस बैंक खातों, मोबाइल नंबरों, ग्रुप डिटेल्स और डिजिटल ट्रांजैक्शन की गहन छानबीन कर रही है। मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने बताया, "सेक्टर-9 की आईटी इंजीनियर महिला शेयर ट्रेडिंग के बहाने ठगी की शिकार हुई।
साइबर अपराधी ऑनलाइन ट्रेडिंग, क्रिप्टो और फर्जी ऐप्स से लोगों को फंसाते हैं।"डीएसपी ने जनता से अपील की, "कम समय में ज्यादा मुनाफे के लालच से बचें। अनजान कॉल, मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित