बोकारो, सितंबर 29 -- झारखंड के बोकारो स्थित सेल की इकाई बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) की एसएमएस-2 विभाग में झुलसे तीन ठेका श्रमिकों के बेहतर इलाज के लिए राउरकेला और भिलाई से विशेषज्ञ चिकित्सक बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) बुलाए गए हैं।

बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि इस दिशा में आज सुबह एक विशेष विमान से इस्पात जनरल अस्पताल, राउरकेला से विशेषज्ञ डॉ गिरिजा शंकर साहू बोकारो बुलाए गए हैं। जहाँ वे बीजीएच के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ अनिंदो मंडल के साथ मिलकर मरीज़ों का इलाज करेंगे।

वहीं भिलाई स्टील प्लांट के जेएलएन अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर से बर्न यूनिट के विभागाध्यक्ष डॉ उदय कुमार भी बीजीएच के चिकित्सकों की टीम को मरीज़ों के इलाज में सहयोग करने के लिए 29 सितंबर की शाम बोकारो पहुंचे।

श्री धान ने बताया कि बोकारो स्टील प्रबंधन ने घटना की जाँच के लिए तीन सदस्य कमिटी का गठन किया है।

बोकारो इस्पात प्रबंधन इस कठिन समय में प्रभावित कर्मियों और उनके परिवारों के साथ खड़ा है, साथ ही उन्हें हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित